The Council for the Indian School Certificate Examination (cisce) has also postponed the ICSE (10th) and ISC (12th) examinations in view of the ever increasing cases of corona. The Central Board of Education has said that a final decision will be taken on the new dates in the first week of June. Let us know that the theory exams of ICSE and ISC classes were to start from 4 May 2021.
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (cisce) ने भी आईसीएसई (10वीं) और आईएससी (12वीं) की परीक्षाएं स्थगित कर दीं हैं। केंद्रीय शिक्षा बोर्ड ने कहा है कि जून के पहले सप्ताह में नई तारीखों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि आईसीएसई और आईएससी कक्षाओं के थ्योरी एग्जाम 4 मई 2021 से शुरू होने थे।
#ICSE #CBSE